ChhollyTube
सुप्रसिद्ध लोक गायिका पद्मश्री ममता चंद्राकर बनी खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति

एशिया के एकमात्र संगीत विश्वविद्यालय इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति के पद पर सुप्रसिद्ध लोक गायिका, पद्मश्री ममता चंद्राकर जी की नियुक्ति की गई है।
छत्तीसगढ़ की लोक कला को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने वाली, लोककला के प्रति समर्पित, स्वर कोकिला ममता चंद्राकर जी की नियुक्ति से आज समूचा छत्तीसगढ़ गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
ममता चंद्राकर जी के नेतृत्व में लोक कला एवं संगीत को एक नई पहचान मिलेगा इन्ही आशाओं के साथ…आपको इस नई जिम्मेदारी के लिए अशेष शुभकामनाएं.