छॉलीवूड के सुपरस्टार जीत शर्मा अब आएंगे डबल रोल में, जल्द होगी मूवी रिलीज़..

रायपुर: छत्तीसगढ़ में भी बहुत सी फिल्में कॉमेडी पर बनी है और हास्य से भरे कई वीडियो और शॉर्ट फिल्में भी बनी हैं। इसी कड़ी में एक और कॉमेडी फिल्म पटी तो पटी नई तो…? जल्द ही दर्शकों के बीच आने वाली है। इसकी एडिटिंग और डबींग बहुत जल्द शुरू होने वाली हैं , इस फिल्म की शूटिंग भिलाई में शुरू हुई थी और फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसके डायरेक्टर धर्मेन्द्र चौबे जी और प्रोड्यूसर कृष्णा कटारिया हैं। प्रोडक्शन एकता फिल्मस की हैं, वहीं फिल्म के अन्य कलाकारों की बात करें तो फिल्म में जीत शर्मा, रियाज खान, सीमा सिंह, उपासना वैष्णव और ललित उपाध्याय भी अपनी अदाकारी दिखाएंगे।
इस फिल्म में जीत शर्मा लीड रोल में हैं और इस फिल्म में जीत शर्मा का बेहतरीन अन्दाज दिखने को मिलेंगा साथ ही इस फिल्म में जीत शर्मा का डबल रोल देखने को मिलेंगा जो दर्शको को काफी पसंद आयेंगा।
वैसे फिल्म के नाम से ही तय हो गया है कि ये फिल्म कॉमेडी से भरपूर होगी और रिलीज होने के साथ ही दर्शकों को जरूर हंसाएंगी।