ChhollyTubeNews & Gossip
छत्तीसगढ़ के उभरते कलाकारों को मंच देने के लिए निर्माता निर्देशक सालिक बाबू साहू ला रहे हैं गीत एक प्रेमकथा

छत्तीसगढ़ के नए उभरते कलाकारो को मंच देने के लिए युवा निर्माता और निर्देशक सालिक बाबू साहु जी बना रहे हैं ‘ गीत एक प्रेम कथा ‘ फिल्म, यह फिल्म काफी प्रेरणादायी और स्वस्थ मनोरंजन से पूर्ण होगी | वही प्रेम कथा के साथ साथ इस फिल्म में समाजिक कुरीतियो को भी सामने लाया गया हैं, ताकी भविष्य में उसमे सुधार लाया जा सके , यह फिल्म स्टुडियो मधु प्रोडक्शन
के बैनर तले बनने वाली हैं , जिसके प्रोड्यूसर सालिक बाबू साहु हैं ,और लेखन हैं प्रिया लक्ष्मी का और केमरे का कमाल होगा सालिक साहु जी के हाथों में गीतकार और पार्श्वगायन की जिम्मेदारी रायगढ़ के गायक नितिन दूबे जी को मिला हैं साथ ही रवि नागदेव इस फिल्म के प्रमोटर होगे, फिल्म की शुटींग वर्तमान में लगे लॉकडाऊन के खत्म होने के बाद शुरू की जायेंगी I