छॉलीवुड की पहली हॉरर फिल्म कहर द हैवाक होने जा रही है रिलीज, फिल्म कई भाषाओं में बनाया गया है । जानने के लिए देखिये हमारी पूरी रिपोर्ट

छॉलीवुड की नई फिल्म 12 फरवरी को रिलीज होने जा रही हैं। जिसका नाम हैं “कहर द हैवाक (Kahar The Havoc)” वहीं आपको बता दें छॉलीट्यूब (Chhollytube) से खास बातचीत के दौरान निर्देशक एजाज वारसी ने बताया कि यह एक भूतिया फिल्म है. ऐसी हॉरर फिल्म छॉलीवुड में पहली बार बनाई गई है. जो काफ़ी डरावनी फिल्म हैं. इस फिल्म के निर्माता सुमित सोनकर, निर्देशक एजाज वारसी है, जो कहर द हैवाक फिल्म के माध्यम से छॉलीवुड को एक नई पहचान देना चाहते हैं,और उनका कहना है कि छॉलीवुड में अब विभिन्न प्रकार की फिल्म बनाई जाएगी ताकि आने वाले समय में छॉलीवुड को एक नई पहचान मिल सके। इस फिल्म में छत्तीसगढ़ी भाषा के साथ-साथ हिंदी भाषा का भी प्रयोग किया गया है. ताकि फिल्म को छत्तीसगढ़ के साथ-साथ अन्य राज्यों के लोग भी देख सकें. वहीं सेंसर बोर्ड के आदेश के अनुसार यह फिल्म 12 फरवरी को रायपुर के श्याम टॉकीज़ एवं सीटीसेंटर मल्टीप्लेक्स समेत छत्तीसगढ़ के अन्य सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है।
-Sonali Jaiswal, Reporter